दुल्हन ने 5 X-Boyfriend को शादी में बुलाया, दिया स्पेशल ट्रीटमेंट
नई दिल्ली। एक दुल्हन ने अपनी शादी में पूर्व-प्रेमियों को भी न्योता दिया। पूरे फंक्शन में उनका खास ख्याल रखा गया. उनके खाने के लिए स्पेशल टेबल भी लगवाई गई। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। यूजर्स अब इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल मामला चीन के हुबेई प्रांत का है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये शादी 8 जनवरी को हुई थी जिसकी तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Douyin) पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में खाने की टेबल पर पांच पुरुषों को बैठे हुए दिखाया गया है। दावा किया गया कि ये पांचों पुरुष दुल्हन के पूर्व प्रेमी हैं, जिन्हें शादी में विशेष तौर पर बुलाया गया। उन पांचों के आगे नेम प्लेट रखी हुई थी जिस पर 'टेबल ऑफ एक्स-बॉयफ्रेंड' लिखा था. वे शांतिपूर्वक एक साथ बैठे थे, लेकिन थोड़े असहज लग रहे थे। टेबल पर उनके साथ दो महिलाएं भी बैठी थी।
No comments:
Post a Comment