छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत हो टीकाकरण

सीएचसी भावनपुर में हुई समीक्षा बैठक, हर कर्मचारी के कार्यों की हुई समीक्षा
मेरठ, 14 जनवरी 2023। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  भावनपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित वर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी एएनम, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, बीसीपीएम ने प्रतिभाग किया ।
      बैठक में प्रत्येक कर्मचारी स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की गई एवं क्षेत्र में आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वंदना सिंह ने विशेष टीकाकरण अभियान,जिसका प्रथम चरण नौ जनवरी से 20 जनवरी तक चल रहा है इसमें नियमित टीकाकरण छूटे बच्चों का ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने के लिए ग्राम के सम्मानित व्यक्तियों,मदरसा संचालकों, प्रधान आदि  का सहयोग लेने के लिए प्रेरित किया गया। सभी सत्रों पर सभी लॉजिस्टिक एवं बैनर लगाने तथा समय से टीकाकरण आरम्भ करने का निर्देश दिया गया। टीकाकरण के बाद  इसकी एंट्री शत.प्रतिशत ई कवच पर की जाए। उन्होंने कहा.सभी सत्रों पर अपडेट ड्यूलिस्ट हो,जिसमें गर्भवती  की चारों जांच के लाभार्थी हो। यदि किसी क्षेत्र में जननी सुरक्षा योजना ;जेएसवाई के लाभार्थी का भुगतान न हुआ हो तो संबंधित आशा उसके डॉक्यूमेंट ब्लॉक अकाउंट मैनेजर  के पास जमा कराएं। क्षेत्र में शत प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने हैं । जिसके लिए आशा, सीएचओ, आशा संगिनी,पंचायत सहायक के साथ.साथ एएनएम को भी सहयोग करने के निर्देश दिए गए। सीडीपीओ ने सैम बच्चों को चिन्हित करने एवं उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी में भर्ती कराने पर चर्चा की गई। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग ने ई.कवच में आ रही समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की।  कार्यक्रम में आई पास फाउंडेशन ने सुरक्षित गर्भ समापन पर सभी स्टाफ  का अभिमुखीकरण किया गया।
गौरतलब है कि विशेष अभियान चल रहा है। यह तीन चरणों में चलेगा। . पहला चरण चल रहा है जो 20 जनवरी तक चलेगा। दूसरा चरण 13 से 24 फरवरी और तीसरा चरण 13 से 24 मार्च तक चलेगा।  विशेष अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के नियमित टीकाकरण के अलावा नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को खसरा से बचाव के लिए मीजल्स.रूबेला एमआर का टीका दिया जाएगा। हर बच्चे को टीके की दो खुराक लगेंगी। यानि जनवरी में टीके की पहली डोज और फरवरी में दूसरी डोज दी जाएगी। मार्च में चलने वाला तीसरा चक्र मॉप अप राउंड होगा, यानि जो बच्चे किसी वजह से जनवरी या फरवरी में टीके की खुराक नहीं ले पाएंगे, उन्हें मार्च में कवर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts