सोना लेकर भागा कारीगर हुगली से अरेस्ट

मेरठ से 230 ग्राम सोना चुराकर पश्चिम बंगाल में छिपकर बैठा था

मेरठ। मेरठ से सोना चुराकर भागने वाले कारीगर को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हुगली से अरेस्ट किया है। कारीगर के पास से पुलिस ने 179 ग्राम सोना बरामद किया है। गहने बनाने वाला कारीगर सराफा बाजार से 230 ग्राम सोना चुराकर भागा था।जिसमें से 179 ग्राम पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाकी के सोने की रिकवरी के लिए पुलिस ने टीमें लगा रखी हैं।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया। बताया कि 3 मई को सराफा बाजार से ज्वेलर दिलीप कुमार ने तहरीर दी थी। उन्होंने शिकायत की थी कि बाजार से एक कारीगर जिसका नाम प्रवीर है वो 230 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। ये सोना प्रवीर ने ज्वेलरी बनाने के लिए लिया था। लेकिन अब वो फरार हो गया है।

व्यापारियों के भरोसे का उठाया गलत फायदा

बताया कि प्रवीर पिछले 10 साल से बाजार में काम कर रहा है। इसलिए वो काफी भरोसेमंद कारीगर हो चुका है। इसी का फायदा उठाकर वो सोना लेकर फरार हो गया। तहरीर के बाद देहली गेट थाना पुलिस और सर्विलांस टीम मिलकर मामले की जांच में जुटे। आरोपी को तलाशते हुए टीम पश्चिम बंगाल के हुगली भी पहुंची। जहां उसकी लोकेशन मिली थी।



पश्चिम बंगाल में पहुंची थी टीमें

टीमें वहां दो से तीन रहीं और तब आरोपी को पकड़कर लाई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ज्वैलर्स के भरोसे का फायदा उठाकर ये सोना चोरी कर लिया था। जब उसके हाथ में 230 ग्राम सोना आया तो इसे देखकर उसके मन में लालच आ गया।उसने सोचा कि ये सोना लेकर वो हुगली में आकर छिप जाएगा। यहां दो से तीन महीने रहेगा फिर चुपचाप ये सोना बेचकर अपना काम शुरू करेगा। अब कभी मेरठ नहीं लौटेगा उससे पहले ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

बाजार में बेच दिया सोना

प्रवीर के पास से पुलिस ने 160 ग्राम सोना रिकवर किया। उसने बताया कि लगभग 15 ग्राम सोना वो बाजार में बेच चुका है। पुलिस ने बाजार से उक्त दुकानदार से वो सोना भी बरामद कर लिया। बाकी का सोना प्रवीर ने कहीं और बेचा है जिसको रिकवर करने के लिए टीमें लगी हैं।

पुलिस ने दी जानकारी

एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस समय समय पर सराफा बाजार में काम करने वाले बाहर से आए कारीगरों का सत्यापन करती है। लगातार अभियान चला रही है। प्रवीर का भी पुलिस सत्यापन कर चुकी थी।इसलिए उसे आसानी से पकड़ सकी। कहा कि सभी ज्वैलर्स से अनुरोध है कि वो अपने लोकल थाने में जाकर अपने यहां के कारीगरों का सत्यापन जरूर कराएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts