बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत
हत्या की आशंका बुधवार को वेस्ट बंगाल गए थे
मेरठ। गंगानगर निवासी यूको बैंक के करेंसी चेस्ट मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह बुधवार को वेस्ट बंगाल गए थे। शनिवार देर रात को उनका शव गंगानगर पहुंचा तो परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले में नौकरानी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस मोबाइल की जांच करने की बात भी कह रही है।
मूलरूप से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के गढ़ी गांव निवासी ललित उजलेन 59 साल गंगानगर में रहते थे। वह यूको बैंक बेगमपुल शाखा में करेंसी चेस्ट मैनेजर पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी पूनम उजलेन हिमाचल प्रदेश बैंक में कार्यरत हैं। बैंक मैनेजर के दो बच्चे अपनी मां के साथ रहते हैं।
बेटा मर्चेंट नेवी में हैं। पुलिस का कहना है  कि करीब एक साल से वेस्ट बंगाल निवासी नौकरानी सुहेली घर का सभी कामकाज देखती थी। बुधवार को अपनी नौकरानी के साथ वेस्ट बंगाल गये थे। वही पर संदिग्ध हालात में ललित की मौत हो गई। बैंक के साथी कर्मचारियों ने ललित को फोन मिलाया तो सुरेली ने फोन उठाते हुए बैंक मैनेजर का स्वास्थ्य खराब बताया। रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है।
 बहन बोली नौकरानी की नजर थी भाई की प्रॉपर्टी पर
 भाई की मौत की खबर सुनकर पहुंची बहन मंजू ने पुलिस को बताया की नौकरानी ने यह सब खेल खेला है। उसकी भाई की प्रॉपर्टी पर नजर थी। भाई अगले साल रिटायर होने वाले थे। इस बात का नौकरानी को पूरा पता था।
 रविवार को ललित के शव को मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम किया गया। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं नौकरानी से पूछताछ करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts