मलेरिया व डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
जिला अस्पताल,मेडिकल कॉलेज, सीएचसी व पीएचसी में बनाये गये बैंड
मेरठ, 23 अक्टूबर 2022। जनपद में डेंगू व मलेरिया को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गयी है । जबकि जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों(सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर दो-दो बेड की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सभी केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने निर्देश दिये हैं।
सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया-जिले में अब तक 54 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं, जिसमें 44 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गये हैं। वर्तमान में केवल तीन मरीजों काअस्पतालों में उपचार चल रहा है। चार मरीज घर में उपचाराधीन हैं।उन्होंने बताया डेंगू पीड़ित मरीजों में वयस्क अधिक हैं।
सीएमओ ने लोगों को सलाह दी है किबीमारी से बचाव के लिए बच्चोंपर विशेष ध्यान देने की जरूरतहै। ऐसे कपड़े पहनाने चाहिए,जिससे शरीर का पूराहिस्सा ढका रहे। साथ ही मच्छरों सेबचाव के लिए मच्छरदानी और अन्य वैकल्पिक उपाय करनेचाहिए।जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया- जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज मिले हैं,उनस्थानों और आसपास के घरों में दवाओं का छिड़काव कराया गया है। इसके अलावा घरों की जांच भी की जा रही है।दस्तक अभियान के तहतआशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार घर-घर सर्वे कर रही हैं।
यह हैं लक्षण
- डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से होता है। इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल-लाल चकत्ते दिखाई देते
हैं।
- इसमें 104 डिग्री तक तेज बुखार आता है और सिर में तेज दर्द
होता है।- शरीर के साथ जोड़ों में भी दर्द होता है। खाना
पचाने में दिक्कत होती है।
- उल्टी होना, भूख कम लगना व ब्लड प्रेशर कम हो जाना
इसके कुछ अन्य लक्षण हैं।
- इसके अलावा चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना और
खून में प्लेटलेट्स की कमी हो जाना खास लक्षण हैं।
यदि सलाह- ऐसा कोई लक्षण नजर आएं तो तुरंत चिकित्सक के पास जायें। बिना चिकित्सक की सलाह के दवा न लें।



No comments:
Post a Comment