पसमांदा मुस्लिम समाज को लेकर फिक्रमंद है सरकार: अनीस मंसूरी
-लिसाड़ी रोड स्थित अंजुम पैलेस में हुआ पसमांदा मुस्लिम समाज का मंडलीय सम्मेलनमेरठ। पसमांदा मुस्लिम समाज एक सामाजिक संगठन है, जो लगभग 15 वर्षों से पसमांदा तबके के मुसलमानों में जागरूकता, सामाजिक बराबरी सत्ता में भागीदारी और राजनैतिक चेतना पैदा करने के लिए लोगों के बीच जाकर धरातल पर काम कर रहा है। उक्त जानकारी रविवार को लिसाड़ी रोड स्थित अंजुम पैलेस में आयोजित हुए 'पसमांदा मुस्लिम समाज' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने मंडल सम्मेलन में व्यक्त किए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने पसमांदा मुस्लिम समाज के आयोजित सम्मेलन में कहा, संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्राचार के माध्यम से निरंतर अवगत कराता रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप राज्य एवं केंद्र सरकारों को पसमांदा मुसलमानों के लिए फिक्रमंद होना पड़ा, पसमांदा मुस्लिम समाज प्रधानमंत्री का आभार और उनके राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिये गये बयान का स्वागत करता है। अभी अक्टूबर 2022 में पसमांदा मुसलमानों की बदहाली के सर्वे के लिए नव गठित केजी बाला कृष्णन आयोग में पसमांदा मुसलमानों को कम से कम दो सदस्य शामिल करने की मांग की, ताकि पसमांदा मुसलमानों के हालात की सही जानकारी सरकार को उपलब्ध कराई जा सके। बताया, आजादी के बाद से अब तक जितने भी आयोग और कमीशन बने यह सब केंद्र की सरकारों ने पसमांदा मुसलमानों के हालात जानने के लिए बनाए। तत्कालीन सरकारों ने रिपोर्ट तो मंगवा ली, लेकिन उसको लागू नहीं किया, जब से प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पसमांदा मुसलमानों के बारे में फिक्रमंदी दिखाई है और पसमांदा मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने की जरूरत बताई है, तब से पसमांदा मुसलमानों को बड़ा बल मिला है। उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महबूब आलम लारी अंसारी ने कहा, पसमांदा मुसलमानों के विकास एवं उत्थान के लिए आयोगों और कमीशनों का गठन पहले भी हुआ था, जिनकी संस्तुतियों को ईमानदारी से लागू नहीं किया गया। इस मौके पर आजाद मंसूरी, अब्दुल गफ्फार मंसूरी, चौधरी यामीन, शहजाद सैफी, दिलशाद चौधरी, तहसीन मंसूरी, आजाद मेवाती, नईम मसूरी, कमाल मंसूरी, शौकीन सैफी, शहजाद अब्बासी, आस मोहम्मद कैफ, आजाद नूरानी अंसारी, तालिब रिजवी ने भी सम्बोधित किया।


No comments:
Post a Comment