धूमधाम ने मनाया जन्माष्टïमी महोत्सव
मेरठ। मोदी नगर के देवेन्द्र पुरी में जन्माष्टïमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । उडान सोशल वेलफेयर फाउडेंशन की संस्थापिका व अध्यक्ष पूजा चौधरी व जिला सचिव नरेंद्र सेन छोटा योगी, रुचि गुप्ता, रीता कौशिक, सविता चौधरी, रोहित सक्सेना, संजय गर्ग ,संदीप सेन, निशा सेन आशु सेन, और विवेक सेन सुमित सिंघल ने छोटे छोटे कृष्णजी की मनोहारी व दिल को छू लेने वाली झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बुच्चों ने राधा -कृष्ण की लीलाओं पर डांस कर कार्यक्रम में समा बंाध दिया। इस मौके पर नेहा राठी, अनु चौधरी , नितिन चौधरी,राखी , मालती राठी,वासु आदि मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment