सांस्कृतिक संध्या में देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को किया गया नमन

 विवि के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में मेरठ डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन का कार्यक्रम
 मेरठ।  मेरठ। शनिवार को विवि के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में मेरठ डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज   यूनियन के तत्वावधान में देश की स्वतंत्रता के 75वर्ष पूर्ण होने पर अमर शहीदों को नमन  करने हेतु सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देश पर कुर्बान होने वाली अमर शहीदों को नमन किया गया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलआईसी मेरठ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रवीण मित्तल ने सम्मानित अमर शहीद मेजर तलवार के भाई नवनीत तलवार, रोजमैरी इंस्टीट्यूट के निदेशक जगदीश लूथरा, एंव एनसीजेडआईएफके अध्यक्ष संजीव कुमार महामंत्री राजीव निगम द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया गया। मंडल के प्रबंधक प्रवीन मित्तल ने कारगिल युद्घ से लेकर अब तक के शहीद हुए जवानों मेजर मनोज तलवार, मेजर मंयक बिश्नोई, रोपर सतीश कुमार, नायक जुबैर अमहद, कंपनी हवलदार, यशवीर सिंह आदि समेत खेलों में मेरठ व देश का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त शहर के चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। 



सांस्कृति संध्या में कानपुर से आये गोपाल शर्मा उप विजेता सारेगामापा ने देशभक्ति एंव एकता के 18 गानों से ऐसा सुर बांधा कार्यक्रम में आए ताली बजानें के लिये मजबूर हो गये। मिले मेरा सुर तुम्हारा गाने पर पूरा सभागार गूंज उठा। सभी ने एक साथ खडे होकर तिरंगा फहराकर गाने को साथ दिया। कार्यक्रम में एलआईसी के कर्मचारियों व अधिकारियों के परिजनों ने कार्यक्रम में शिरकत की।  यूनियन के तत्वावधान में देश की स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पूर्ण होने पर अमर शहीदों को नमन  करने हेतु सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देश पर कुर्बान होने वाली अमर शहीदों को नमन किया गया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलआईसी मेरठ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रवीन मित्तल ने सम्मानित अमर शहीद मेजर तलवार के भाई नवनीत तलवार, रोजमैरी इंस्टीट्यूट के निदेशक जगदीश लूथरा, एंव एनसीजेडआईएफके अध्यक्ष संजीव कुमार महामंत्री राजीव निगम द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। मंडल के प्रबंधक प्रवीण मित्तल ने कारगिल युद्ध से लेकर अब तक के शहीद हुए जवानों मेजर मनोज तलवार, मेजर मयंक बिश्नोई, रोपर सतीश कुमार, नायक जुबैर अहमद, कंपनी हवलदार, यशवीर सिंह आदि समेत खेलों में मेरठ व देश का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त शहर के चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में कानपुर से आये गोपाल शर्मा उप विजेता सारेगामापा ने देशभक्ति एंव एकता के १८ गानों से ऐसा सुर बांधा कार्यक्रम में आए ताली बजाने के लिये मजबूर हो गये। मिले मेरा सुर तुम्हारा गाने पर पूरा सभागार गूंज उठा। सभी ने एक साथ खड़े होकर तिरंगा फहराकर गाने को साथ दिया। कार्यक्रम में एलआईसी के कर्मचारियों व अधिकारियों के परिजनों ने कार्यक्रम में शिरकत की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts