मेरठ में कहीं-कहीं बूंदाबांदी
बिजनौर में खादर क्षेत्र जलमग्नमेरठ। मेरठ में कई दिनों से बारिश नहीं हुई थी। उमस से लोग परेशान थे। शनिवार को मामूली बारिश से भी लोगों को राहत मिली। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम 24.5 रिकार्ड किया गया।
शनिवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। दिन की शुरुआत बादलों के साथ हुई। उसके बाद शहर के कुछ क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी ने लोगों को राहत दी। इससे बीते कई दिन से गर्मी, उमस और तेज धूप से परेशान लेागों को राहत मिली।
बिजनौर में कटान से दहशत में किसान
नांगलसोती क्षेत्र के गांव गौसपुर व खदार में शनिवार प्रातः आए गंगा में तेज पानी को लेकर पूरा खादर क्षेत्र जलमग्न हो गया है। सैकड़ों किसानों की फसले जलमग्न हो गई है। वहीं ग्राम गौसपुर के ग्रामीण कटान की चिंता में गंगा किनारे डटे हुए हैं। आशंका है कि कटान शुरू हुआ तो कुछ ही घंटों में ग्राम गौसपुर तबाह हो जाएगा।


No comments:
Post a Comment