आरटीओ ने ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा
रजिस्ट्रेशन और टैक्स जमा किए बिना नहीं चलेंगे ई-रिक्शामेरठ। शहर में सड़कों पर दौड़ रहे 15 हजार से अधिक ई- रिक्शा पर अब शिकंजा कसने जा रहा है। आरटीओ ने रजिस्टेशन, फिटनेस और टैक्स जमा कराए बिना सड़कों पर चल रहे 150 से अधिक ई-रिक्शा जब्त कर लिए हैं।
शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर जाम के पीछे अवैध ई- रिक्शा भी बड़ी वजह हैं। हापुड़ रोड, गढ़ रोड, किला रोड, बागपत रोड, दिल्ली रोड, रुड़की रोड समेत प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा दौड़ते हैं। ई-रिक्शा संचालन से प्रदूषण तो कम हुआ है, लेकिन जाम मुसीबत बन गया है। दिन निकलते ही शहर की सड़कों पर जाम लगना शुरू हो जाता है।
आरटीओ ने सभी ई-रिक्शा संचालकों को रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और टैक्स जमा करने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने टैक्स पर ब्याज में छूट भी दी है। इसके बावजूद संचालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं जब्त किए गए 150 ई-रिक्शा आरटीओ परिसर में ही खड़े किए गए हैं। एआरटीओ कुलदीप सिंह का कहना है कि जो पंजीकरण नहीं कराएंगे या टैक्स जमा नहीं करेंगे उनके ई-रिक्शा जब्त कर लिए जाएंगे।


No comments:
Post a Comment