अनिरुद्ध शुक्ल ठगी प्रकरण में नया मोड़
जालसाजों पर मुकदमा करने को अदालत पहुंची महिला
जौनपुर / आजमगढ़ (सतीशचंद्र शुक्ला)। जौनपुर के अनुरुद्ध शुक्ला ठगी प्रकरण में नित नए खुलासे हो रहे हैं। थाना पवई पुलिस जहाँ नामजद अभियुक्तों को बचाने की कवायद में जुटी है वहीं दीदारगंज थाना अन्तर्गत ग्राम सुरहन की रहने वाली प्रिया तिवारी ने अभियुक्त रत्नाकर पाण्डेय व शशिभाकर पाण्डेय के विरुद्ध एपआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अदाल की शरण में पहुंची हैं।
प्रिया तिवारी ने सिविल जज जू. डि. के यहाँ 156 (3) में प्रार्थना पत्र देकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नामपर उनसे व उनके रिश्तेदारों से दस लाख रुपये ऐंठ लिया।
अदालत ने न्यायाधीश ने प्रार्थनापत्र स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष पवई को वाद पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश दिया है। बता दें कि यह वही सक्रिय गिरोह का सरगना है जो दो करोड़ का लोन कराने के नाम पर रामनगर जमैथा निवासी अनिरुद्ध शुक्ल से सैंतीस लाख पचपन हजार रुपये की ठगी कर लिया है। इसकी एफआईआर थाना लाईन बाजार जौनपुर में पंजीकृत है और विवेचना जारी है
जौनपुर / आजमगढ़ (सतीशचंद्र शुक्ला)। जौनपुर के अनुरुद्ध शुक्ला ठगी प्रकरण में नित नए खुलासे हो रहे हैं। थाना पवई पुलिस जहाँ नामजद अभियुक्तों को बचाने की कवायद में जुटी है वहीं दीदारगंज थाना अन्तर्गत ग्राम सुरहन की रहने वाली प्रिया तिवारी ने अभियुक्त रत्नाकर पाण्डेय व शशिभाकर पाण्डेय के विरुद्ध एपआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अदाल की शरण में पहुंची हैं।
प्रिया तिवारी ने सिविल जज जू. डि. के यहाँ 156 (3) में प्रार्थना पत्र देकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नामपर उनसे व उनके रिश्तेदारों से दस लाख रुपये ऐंठ लिया।
अदालत ने न्यायाधीश ने प्रार्थनापत्र स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष पवई को वाद पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश दिया है। बता दें कि यह वही सक्रिय गिरोह का सरगना है जो दो करोड़ का लोन कराने के नाम पर रामनगर जमैथा निवासी अनिरुद्ध शुक्ल से सैंतीस लाख पचपन हजार रुपये की ठगी कर लिया है। इसकी एफआईआर थाना लाईन बाजार जौनपुर में पंजीकृत है और विवेचना जारी है


No comments:
Post a Comment