मारपीट करने वाले पति व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सरधना (मेरठ) महिला ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप मारपीट करने के बाद ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।
गुलशन पुत्री स्व0 फैय्याज निवासी ग्राम नवाबगढी थाना सरधना ने बताया कि उस की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व गांव के ही निजामु पुत्र मुन्ना के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से सस्था में हुई थी। बताया गया कि शादी के बाद ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पति निजामु, सास- सायना, ससुर मुन्ना, देवर- आसिफ, शकिर नन्द, साईस्ता, नाजरीन, देवरानी- गुलसन, नन्दोई-सलीम, दहेज ना लाने की बात कहकर बात-बात पर तानाशाही, गाली-गलौच व मार-पीट करने लगे और उसका उत्पीडन करने लगे। गुलशन ने बताया कि ससुरालियों द्वारा किए गए उत्पीड़न की सारी बातें उसने अपनी मां से बताएं जिसके बाद उसकी मां ने के घरेलू सामान सोने चाँदी जेवरात व कीमती कपड़े स्त्रीधन के रूप में दिए फिर भी ससुराल वाले खुश नहीं हुए। ओर मोटर साईकिल लाने की मांग करने लगे। गुलशन ने बताया कि इस दौरान उस ने 3 बच्चों को जन्म दिया असद उम्र 5 वर्ष, सिफ़ा 4 वर्ष, अरहम 7 माह है। बताया गया कि उसने अपने भविष्य को सोचते हुए उक्त आरोपियों के जुल्म सहे। आरोप है कि 12 जुलाई 2022 को सुबह करीब 7 बजे गुलशन का पति निजामु अपने साथ अपने चाचा के लडके गुड्डु पुत्र समीर निवासी बेहड़ी थाना खतौली जिल मु0नगर व देवर आसिफ को साथ लेकर उस के घर आया ओर उस के साथ अभद्रता व गाली गलौच की उस ने जब इसका विरोध किया तो दोनो ने उस के साथ मारपीट की उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख दोनों हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। तभी मौके पर 112 नं0 की पुलिस आ गयी। पीड़िता गुलशन पुलिस के साथ अपनी मां के घर आई और मां को लेकर थाने पहुंची पीड़िता ने उक्त आरोपियों खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।


No comments:
Post a Comment