अगस्त का महीना बैंकों की छुट्टी का तोड़ रहा रिकॉर्ड
सरधना (मेरठ) अगस्त का महीना बैंक उपभोक्ताओं के लिए लगभग छुट्टी का महीना साबित होगा क्योंकि इस महीने 10दिन तक बैंकों मैं छुट्टी के चलते कामकाज नहीं होगा जिसके चलते बैंक कारोबारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा सरधना के भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक विभोर यादव ने बताया कि रिजर्व बैंक ने 9 अगस्त को मोहर्रम 11 अगस्त को रक्षाबंधन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 18 अगस्त जन्माष्टमी के आलावा चार रविवार तथा 2 सेकंड सैटरडे में छुट्टियों की घोषणा की है इस महीने दूसरे और चौथे शनिवार को चार रविवार को मिलाकर कुल दस दिन बैंक बंद रहेंगे एसबीआई शाखा प्रबंधक विभोर यादव ने बताया कि अब बैंक के कार्य ऑनलाइन हो जाने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है लेकिन कुछ कार्य ऐसे ही होते हैं जो बैंक कार्यालय के बगैर नहीं हो सकते उन्होंने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वह छुट्टियों को नजर में रखते हुए बैंक कार्य को समय पर निपटा लें ।


No comments:
Post a Comment