मवेशी तस्करी मामला
अनुब्रत मंडल को नहीं मिली जमानतकोर्ट ने फिर चार दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा
कोलकाता (एजेंसी)।
पशु तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को शनिवार को फिर आसनसोल विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई की विशेष अदालत ने अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका की खारिज कर दी और चार दिनों की सीबीआई हिरासत का आदेश दिया। अब अनुब्रत मंडल 24अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई सुबह कमांड अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के बाद तृणमूल नेता को लेकर आसनसोल के लिए रवाना हुई थी और उसके बाद आसनसोल की अदालत में पेश किया गया था, जहां अनुब्रत मंडल के वकीलों ने जमानत याचिका की फरियाद की थी।
सीबीआई ने कोर्ट से चार दिनों की हिरासत की मांग की। अदालत ने सीबीआई की याचिका स्वीकार करते हुए चार दिनों की हिरासत का आदेश दिया। अब अनुब्रत 24 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।


No comments:
Post a Comment