जेल में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की हालत बिगड़ी

कोलकाता (एजेंसी)।
शिक्षक घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत दोपहर को जेल से एसएसकेएम अस्पताल लाया गया और उनकी मेडिकल जांच की गई। उसके बाद फिर उन्हें प्रेसिडेंसी जेल वापस ले जाया गया। जब वे अस्पताल में जा रहे थे, तब पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें 31 अगस्त तक फिर से जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में उनके पैर में सूजन और दर्द है। कुछ दिन पहले एसएसकेएम डाक्टरों की एक टीम ने प्रेसिडेंसी जेल जाकर उनकी जांच की थी। आज फिर से दिक्कत होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts