जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त अभियान
खुर्जा जंक्शन पर चला चेकिंग अभियानमेटल डिटेक्टर से हुई सामान की तलाशी
खुर्जा।
आगामी 15 अगस्त से पूर्व खुर्जा जंक्शन पर बुधवार को सुरक्षा अभियानों को पुख्ता करने के इरादे से जीआरपी और आरपीएफ ने सख्त चेकिंग अभियान चलाया। जंक्शन पर मेटल डिटेक्टर की मदद से यात्रियों का सामान बारीकी से चेक किया गया। साथ ही रेलवे के कोच में सवार यात्रियों की मुस्तैदी से चेकिंग की गई।
आजमगढ़ से गिरफ्तार आईएस के आतंकी द्वारा 15 अगस्त से पूर्व बम लगाए जाने की जानकारी का खुलासा होने से देश भर के रेलवे स्टेशन और बस अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। इस कड़ी में वेस्ट यूपी के अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन खुर्जा जंक्शन पर बुधवार को जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे के कोच में जाकर यात्रियों की सामान की तलाशी की इसके अलावा मेटल डिटेक्टर की मदद से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की और उनके सामानों की बारीकी से जांच की गई।
अफसरों ने बताया किया जा रहा मॉकड्रिल
अचानक जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से चलाई गई चेकिंग अभियान से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद अफसरों ने लोगों को सूचित करते हुए इस अभियान को मार्क ड्रिल की सामान्य प्रक्रिया बताया। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। आरपीएफ प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि चेकिंग अभियान 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment