ओपनसिगनल के मुताबिक वी भारत का सबसे तेज़ 4G नेटवर्क
मेरठ : ओपनसिगनल द्वारा जारी ‘इंडिया मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट’ के अनुसार वी को भारत का सबसे तेज़ 4G नेटवर्क बताया गया है। गौरतलब है कि ओपनसिगनल उपभोक्ताओं के मोबाइल अनुभव का विश्लेषण करने वाली स्वतन्त्र विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष संस्था है। वी देश भर में अपने 4G नेटवर्क पर सबसे तेज़ डाउनलोड और अपलोड स्पीड उपलब्ध करा रहा है, जिसके चलते वी के यूज़र काम, पढ़ाई, सोशल मीडिया, एंटरटेनमेन्ट, ई-कॉमर्स और अन्य डिजिटल सेवाओं का उत्कृष्ट अनुभव पा रहे हैं।कैंपेन के बारे में बात करते हुए अवनीश खोसला, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, वी ने कहा, ‘‘वी कई स्वतन्त्र नेटवर्क टेस्टिंग एजेन्सियों के नेटवर्क गुणवत्ता मानकों और स्पीड रेटिंग चार्ट्स में निरंतर टॉप पर बना हुआ है। ओपनसिगनल की ओर से यह नई पुष्टि उत्कृष्ट नेटवर्क अनुभव के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के हमारे सतत प्रयासों को दर्शाती है। हमारा नया कैंपेन हमारे नेटवर्क हीरोज़ की महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न है, जो सभी परिस्थितियों में नेटवर्क के परफोर्मेन्स में सुधार लाने के लिए अथक प्रयास जारी रखते हैं, जिसके चलते वी के यूज़र डिजिटल दुनिया में उत्कृष्ट अनुभव पा रहे हैं।’’
हार्दिक खत्री- टेकनिकल एनालिस्ट, ओपनसिगनल के अनुसार, ‘‘वी ने सभी स्पीड अवॉर्ड जीते हैं। वी को डाउनलोड स्पीड एक्सपीरिएंस और अपलोड स्पीड एक्सपीरिएंस के अवॉर्ड भी दिए गए हैं। वी नेटवर्क पर हमारे यूजर औसतन, 13.6 Mbps की सबसे तेज़ डानलोड स्पीड और 4.9 Mbps की सबसे तेज़ अपलोड स्पीड का अनुभव पा रहे हैं।’’
अपने उपभोक्ताओं को नेटवर्क का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए वी ने अपने नेटवर्क इंजीनियरों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के प्रयास में एक अनूठे अभियान का लॉन्च किया है। वी के ये नेटवर्क इंजीनियर ‘सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क को और भी बेहतर बनाने के प्रयास कर जारी रखे हुए हैं।’ ‘बेस्ट हो रहा है और भी बेहतर’ की थीम पर आधारित यह कैंपेन #BestIsGettingBetter सप्ताहान्
ओपनसिगनल ने 1 दिसम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 के बीच 90 दिनों की अवधि के लिए देश भर में मोबाइल फोन यूज़र्स के 4G नेटवर्क अनुभव का विश्लेषण किया। रिपोर्ट के तहत 22 टेलीकॉम सर्कल्स के शहरों में डेटा स्पीड और अनुभव का मूल्यांकन किया गया।
ओपनसिगनल के अवॉर्ड्स- 1 दिसम्बर 21 से 28 फरवरी 22 के बीच ओपनसिगनल लिमिटेड द्वारा किए गए स्वतन्त्र विश्लेषण पर आधारित इंडियाः मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट अप्रैल 22।
No comments:
Post a Comment