मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा रूट पर डायवर्जन लागू


मेरठ।
मोहिउददीनपुर यार्ड में फाटक सं-19 पर सिग्नलिंग रोड़, चैनल मरम्मत कार्य के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
इसके चलते सभी प्रकार के भारी वाहन , मध्यम वाहन व छोटे वाहनो का डायवर्जन होने के कारण दिनांक 21 / 22.08.2022 की रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक मोहिउददीनपुर - खरखौदा मार्ग पर यातायात पूर्णतया प्रतिबिन्धत रहेगा। जो वाहन हापुड खरखौदा की ओर से मोहिउददीनपुर एनएच -58 पर आता है । ऐसे सभी प्रकार के भारी वाहन , मध्यम वाहन व छोटे वाहन बिजली बम्बा पुलिस चौकी , जुर्रानपुर फाटक , दैनिक जागरण चौराहा होते एनएच -58 परतापुर इन्टर चेन्ज पर पहुॅचेगें। जो वाहन एनएच -58 से मोहिउददीनपुर खरखौदा व हापुड की ओर जाना चाहते हैं ऐसे सभी प्रकार के भारी वाहन , मध्यम वाहन व छोटे वाहन कस्बा मोदीनगर राज चौपला होते हुऐ हापुड़ जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts