मेरठ में रुक नहीं रही गोकशी

अब सिसौला-भूपगढ़ी के जंगल में मिला अवशेष
मेरठ।
मेरठ के जानी थानाक्षेत्र के सिसौला-भूपगढ़ी के जंगल में एक किसान के खेत से गोवंश के अवशेष मिला। सूचना मिलते ही मौके पर तमाम लोग पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को समझाते हुए अवशेष को मिट्टी में दबा दिया।
थाना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गोकश बाज नहीं आ रहे हैं। सिसौला-भूपगढ़ी के जंगल में हरेंदर पुत्र नाहप सिंह के खेत में गोवंश अवशेष मिलने की सूचना पर मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। लोगों का आरोप है कि गोकश अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। गोकशी करके अवशेष यहां खेत में डाल गए।
मिली जानकारी के मुताबिक जानी थाना क्षेत्र के गांव सिसौला जानी  संपर्क मार्ग पर हरेंद्र पुत्र नाहर भुपगढी के खेत में गोकशी के अवशेष मिले। आज सुबह हरेंद्र अपने खेत में कृषि कार्य के लिए गया था, जहां पर उसने अपने ईख के खेत में गाय के अवशेष पड़े देखे। इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना जानी पुलिस को दी। थाना जानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी जगह गड्ढा खुदवा कर दबा दिया।
गौरतलब है कि मेरठ में लगातार गोकशी की घटनाएं सामने आ रही है। अभी जन्माष्टमी वाले दिन भी मैनापूठी गांव के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया। जंगल में चारा लेने गई महिलाओं ने गोवंश के अवशेष पड़े देखकर गांव में सूचना दी।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक चौहान के साथ दर्जनों कार्यकर्ता जंगल में पहुंचे और अवशेष कब्जे में लेकर मैनापूठी गांव के सामने अवशेष रखकर धरना शुरू कर दिया।
इस मामले में हर्रा चौकी प्रभारी संजय कुमार समेत चार सिपाहियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts