हापुड़ में सिलेंडर में लीकेज से लगी आग

लाखों का नुकसान, समय रहते आग पर पाया गया काबू
हापुड़।हापुड़ के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर में एक मकान में गैस रिसाव से आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी मुकेश अपने परिवार के साथ रहता है। सुबह रसोई में काम करते समय अचानक गैस रिसाव हो गया। जिससे आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुंची।
फायर कर्मी भी मौके पर पहुंच गए
पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर फायर कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गैस रिसाव होने से आग लग गई थी। समय रहते आग पर पुलिस कर्मियों ने काबू पाया।
पुलिस कर्मियों ने दिया बहादुरी का परिचय
पीआरवी-2991 पर तैनात पुलिसकर्मी हेडकांस्टेबल सतबीर सिंह, कॉन्स्टेबल मनीष और योगेश शर्मा ने घर मे फसे परिजनों को निकाला सुरक्षित बाहर, फायर सिलेंडर की मदद से 2 गैस सिलेंडर में लगी आग और घर में लगी आग को बुझाया, पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता से कोई भी जनहानि होने से बच गयी। इस दौरान लोगों ने भी पुलिस कर्मियों के कार्य की प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts