दूसरे के कागजातो में धोखादडी कर 90 लाख का लोन लेने वाले नटवरलाल को सर्विलांस टीम ने दबोचा 

मेरठ । सर्विलांस टीम व लालकुर्ती पुलिस ने ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। जोनौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर कागजात के साथ छेड़छाड़ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंको से लगभग 90 लाख रूपये लोन चुका था।  पकडे गये अभियुक्त के पास से   एक आईफोन, एक वीवो मोबाईल फोन, दो लैपटॉप को बरामद किया है। पकडे गये अभियुक्त का नाम शाह आलम निवासी हापुड का है।   



 ऐसे आया पकड में आया फर्जीवाडा 

ें दरअसल बिजनौर निवासी हाल नोएडा अर्जुन का छिपी टैंक स्थित कोटक बैंक में बचत खाता खुलवाया था। ६ मई को उसे पता चला कि किउसके कागजात के साथ छेडछाड करते हुए  दिल्ली की शाखा से पन्द्रह लाख चौदह हजार पांच सौ सड़सठ हजार रुपयेद्ध वादी के नाम से लिया और लोन की रकम को आईसीआईसीआई बैंक से अपने खाता संख्या 754401501405 में ट्रान्सफर करा ली थी 

 अर्जुन द्वाराआईसीआईसीआई बैंक से जानकारी की गई तो उन्होने बताया कि उक्त अर्जुन सिंह ने वादी का पैन कार्ड़ का गलत तरीके से उपयोग कर वादी के नाम से से लगभग 90 लाख रुपये का लोन ले रखा है ।

पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि वह नौकरी डॅाट काम वैबसाईट पर जाकर लोगो की प्रोफाईल चैक करता था, फिर उन्हे कॉल कर नौकरी का झांसा देकर उनके डाक्यूमैंट मंगवा लेता था तथा उनको एडिट  कर स्वय: की फोटो लगाकर उनके नाम पर जॉब करने लगता और फिर लोन के लिए उन्हे आवदेन करता था ।

           मैनें अर्जुन सिंह के पहचान पत्र स्वय: की फोटो लगाकर एड़िट किया और उन फर्जी पहचान पत्रो के आधार पर गुरुग्राम स्थित एक ेवजिूंतम कम्पनी मे अर्जुन सिंह के नाम से जॉब शुरू कर दी । मैनें 7840867868 नम्बर दिया वही नम्बर मेने अपने आईसीआईसीआई बैंक के वेतन खाते मे प्रयोग किया था । इसी वेतन खाते में मैनें आईसीआईसीआई बैंक से 20 लाख का लोन लिया था । फिर मैनें कोटेक और एक्सिस दोनो बैकों में लोन के लिए अप्लाई किया और दोनो बैंकों ने लोन दे दिया । बैंक से इन सभी लोन के लिए मैनें अर्जुन सिंह के दस्तावेजों मे अपना फोटो लगा दिया था । उसी से लोन पास हो गया । मुझे  लोन में 20 लाख आईसीआईसीआई से और 15 लाख एक्सिस बैंक से  प्राप्त हुए।  इस तरह से मैंने अर्जुन सिंह के नाम से फर्जी तरीके से लगभग 90 लाख रूपये का लोन लिया ।

 पूछताछ यह भी बताया कि उस पैसे में से  200 वर्ग गज की प्रॉपर्टी शाहबेरी नोएड़ा में खरीदी जिसमे 40 लाख कैश व 15 लाख खाते से भेजे तथा नोएड़ा में ही कम्पयूटर सॉफ्टवेयर की पढाई की एक एकेड़मी खोल ली । मैं नौकरी के लिए लोगो से उनके कागजात लेता था उन्हे ऐडिट करके अपना फोटो लगाकर लोन के लिए अप्लाई करता और लोन पास हो जाता ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts