फिट-7 के फ्रेंचाइजी आनर देवेश कामरा का जन्मदिन मनाया
-समस्त फिटनेस ट्रेनर ने दी शुभकामनाएं-एक दूसरे को केक खिलाकर जश्न मनाया
मेरठ। वेस्ट एण्ड कचहरी रोड स्थित फिट-7 जिम के फ्रेंचाईजी आनर देवेश कामरा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिम के समस्त फिटनेस ट्रेनर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। देवेश ने भी सभी को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया। बता दें कि करीब 6 वर्षाे से वह इस जिम का संचालन कर रहे हैं। देवेश कामरा का कहना है कि सेहत और स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ रही है, लेकिन इसके लिए अच्छे वातावरण की आवश्यकता है। फिट-7 जिम लोगों को वर्कआउट करने के लिए अच्छा प्लेटफार्म देने का कार्य कर रहा है। जिम के मेंबर्स की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी हाईटेक मशीनें उपलब्ध हैं। जिसका सभी मेंबर्स अच्छा अनुभव कर रहे हैं। इस दौरान फिटनेस टेनर ए.के. खान, अनुराग ढिल्लन, दीक्षा, अनुराग कुमार, योगेश, व रिसेप्शनिस्ट शान्तनु आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment