जिले के सभी स्कूल ,कालेज कल यानी 19 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे
डीएम ने डीआईओएस व बीएसए को जारी किया आदेशमेरठ। शहर में जगह-जगह बेरिकेडिंग व मुख्य मार्ग पर रूट डायवर्जन के चलते कावड़ यात्रा को देखते हुए जिले के सभी स्कूल ,कालेज कल यानी 19 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे। इस सबंध में डीएम की ओर से डीआईओएस व बीएसए को दिशा निर्देश सोमवार को जारी कर दिए गये है । आदेश की अवहेलना करने वाले शैक्षिक संस्थान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डीएम दीपक मीणा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है। कि श्रावण शिवरात्रि आगामी २६ जुलाई को होगी। कोरोना के चलते पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा बंद थी। इस बार कोरोना का असर कम होने के कारण श्रद्धालुओं व कांवड़ियों की भारी संख्या में आने का अनुमान है। बैरिकेटिंग व रूट डायवर्जन के चलते मंगलवार यानी 19 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल ,सीबीएसई, आईसीएसई, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग ,प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज बंद रहेगे। डीआईओएस गिरजेश चौधरी ने बताया कि अगर कोई स्कूल कॉलेज प्रशासन इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment