जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया रजवाहा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
मेरठ। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित अधिकारियों के साथ पल्लवपुरम रूडकी मार्ग तथा सलावा राधना रजवाहा कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डयूटी पर संबंधित कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment