अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना
मेरठ। अगिन्पथ के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने जिले की विधानसभाओं में सत्याग्रह किया। मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ साऊथ विधानसभा का सत्याग्रह जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व मेें हस्तिनापुर में संदीप चौधरी और महेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे सरधना मेंं सैय्यद रेहानुद्दीन के नेतृत्व में सिवाल खास विधानसभा का जगदीश शर्मा और दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में किठौर विधानसभा में बबिता गुर्जर के नेतृत्व क्षेत्रों में सत्याग्रह किया गया।मुख्य आयोजन जिला अधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला एव शहर अध्यक्ष ज़ाहिद आंसारी के नेतृत्व में किया गया।जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि अग्निपथ योजना यवाओं को बर्बाद करने वाली योजना हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वन रैक, वन पेंशन की घोषणा कर सत्ता में आई थी,लेकिन मोदी सरकार का नारा अब नो रैक नो पेंशन हो गया हैं। सरकार को यह योजना वापस लेनी होंगी।
शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा कि यह सरकार युवा व किसान विरोधी हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले सत्ताग्रह में महेंद्र शर्मा नवनीत नागर, रोहित राणा, रंजन शर्मा,अनिल शर्मा,मनजीत सिंह कोछड़,पीयूष रस्तोगी, राकेश सिंह कुशवाहा,युशूफ खिर्वा,तरुण शर्मा, मुगीश जिलानी,सुधीर कान्त शर्मा,रॉबिन नाथ गोलू, शोएब साबरी,सलीम पठान,तनवीर इलाही,अनिल प्रेमी,नईम राणा,नसीम राजपूत,राम सिंह, रीना शर्मा, सुनीता मण्डल, सुशीला कोहली इमरान नानू रुस्तम सैफी सुमित विकल मोहित सांगवान इकरामुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment