पत्नी के शक करने पर उतारा मौत के घाट
 थाने पर पहुंच कर किया संरेडर


मेरठ।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहनपुरी में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर पुलिस के पास जाकर इसकी जानकारी भी दी। उसने खुद जाकर पुलिस को बताया कि वो अपनी पत्नी की हत्या करके आया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है।
सिविल लाइन थाने के मोहनपुरी निवासी अजीत अपने परिवार के साथ रहता है। 2012 में उसकी शादी मोदीनगर की सीमा से हुई। दोनों के दो बच्चे हैं। आरोपी अजीत ने बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ सुबह विवाद हो गया था। अजीत की पत्नी को लंबे समय से उसके अवैध संबंधों के शक थे। इस पर अक्सर दोनों के बीच लड़ाई होती और सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। दोनों अपने कमरे में थे और झगड़े में ही गुस्से में अजीत ने पत्नी का गला दुपट्टे से दबा दिया। सीमा ने छटपटा कर दम तोड़ दिया। पुलिस ने अजीत के घर जाकर सीमा का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि मौके से हत्या में प्रयोग की गई चुन्नी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और घर वालों से भी पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का मौहाल बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts