शहरी स्वास्थ्य समिति की बैठक-

सरकार की योजनाओं को अमल में लाने के लिए सभी विभाग सहयोग करें : सीएमओ

शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने पर भी हुई चर्चा

 मेरठ, 27 जून 2022। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को शहरी स्वास्थ्य समन्वय की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों-आईसीडीएस, नगर निगम, शिक्षा विभाग, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, एफओजीएसआई सचिव, जिला क्षय रोग अधिकारी नेप्रतिभाग किया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अन्य विभागों से क्या सहयोग अपेक्षित है, इस पर चर्चा की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम जैसे संचारी रोग के प्रति जागरूक करना, किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच, क्षय रोग के प्रति जागरूक एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत शुरू होने वाले जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े में सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की गई। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने साफ कहा किसरकार की योजनाओं को अमल में लाने के लिए सभी विभाग सहयोग करें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए।
इसके अलावासोमवार को पीएसआई इंडिया के सहयोग से मास्टर कोच बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने और मास्टर कोचेस की भूमिका पर पर चर्चा की गयी।बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा द्वारा परिवार नियोजन को और बेहतर बनाने पर सुझाव दिए गए, जिसमें उन्होंने कहा स्थाई व अस्थाई साधनों को बढ़ावा देने के लिए काउंसिलिंग के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध करायी जाएं।इसके साथ ही एचएमआईएस डाटा को वेलीडेट करने के लिए डाटा वेलीडेशन कमेटी की मासिक बैठक किये जाने पर चर्चा की गयी।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ किये जाने के भी प्रयास किए जा रहें हैं, जिसकी समीक्षा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में निकट भविष्य में की जाएगी।बैठक मेंपीएसआई इंडियाकी सिटी इंप्लीमेंटेशन लीड कोमल घई ने जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत किये गये कार्यकलापों के बारे में अवगत कराया।
नोडल अधिकारी डा. सुधीर गुप्ता ने मास्टर कोचेस द्वारा एचआईए टूल्स के माध्यम से कैसे कोचिंग एवं मेन्टरिंग की जा सकती है और समुदाय स्तर पर कैसे परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती इस पर सुझाव दिए।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम में आशा, एएनएम व स्टाफ नर्स की जिम्मेदारी निर्धारित किये जाने की बात कही। जिला कार्यक्रम प्रबंधकने एचएमआईएस रिपोर्टिंग को वैलिडेट करके पोर्टल पर अपलोड करने पर बल दिया।
अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर ने कहा परिवार नियोजन सामग्री का वितरण एफपीएलएमआईएस पोर्टल द्वारा इंडेंटिंग के माध्यम से ही किया जाए। बैठक में आशा व एएनएम की मासिक बैठक किये जाने पर भी बल दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts