रैली के जरिये साफ. सफाई के प्रति किया जागरूक

 कर्मचारियों ने हाथ धोने की बताए फायदें
 मेरठ। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा सोमवार को स्टाफ व आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई।
 रैली के माध्यम से अस्पताल स्टाफ ने लोगों को हाथ धोने की आवश्यकता के बारे में बताया। इसके साथ ही लोगों को हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही स्वच्छता का पालन करने को लेकर भी जागरूक किया गया।
 अस्पताल अधीक्षक डॉ कौशलेंद्र ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए हाथ धोना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अधिकतर बीमारियां हाथों के द्वारा ही फैलती है। हाथों से होकर विषाणु शरीर के अंदर प्रवेश करते हैं और तरह.तरह की बीमारियां फैलाते हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधक अभिषेक वालिया ने बताया कि रैली के जरिये आमजन मानस को बीमारियों से बचाव के लिए प्रेरित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts