विशेष सचिव के पत्र के विरोध में उतरे सरधना के अशिवक्ता
सरधना (मेरठ) विशेष सचिव के पत्र के विरोध मे सरधना प्रगति बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी। दरअसल, विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में अधिवक्ताओं के लिए अराजक शब्द प्रयोग पर अधिवक्ताओं में नाराजगी है।
विशेष सचिव के विरोध में बुधवार को प्रगति बार एसोसिएशन सरधना के अशिवक्ताओ ने तहसील के बाहर प्रदर्शन किया। विशेष सचिव के पत्र के खिलाफ नारेबाजी की। इस मामले में वकील कार्रवाई की मांग शासन से कर रहे हैं। प्रगति बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल अपना पत्र वापस नहीं लेते तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा गौरतलब है कि बीती 14 मई को जारी पत्र में अधिवक्ताओं को अराजक बताते हुए लिखा था कि अधिवक्ताओं द्वारा किये जाने वाले अराजकता पूर्ण कार्यो रोकने के लिए सम्बंधित अधिवक्ता पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अधिवक्ताओं ने पत्र में लिखे अराजक शब्द को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया और विरोध शुरू कर दिया। जिसके चलते प्रगति बार एसोसिएशन सरधना के अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया। इस मौके पर बार अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव जियाउर्रहमान, वेदपाल, सुरेश, जितेंद्र, रविन्द्र व सतीश कुमार जितेंद पांचाल सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment