गृह क्लेश के चलते महिला ने खाया जहर, हालत नाजुक




सरधना (मेरठ) सरधना थाना क्षेत्र के गांव राधना में गृह क्लेश से तंग आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। जानकारी लगते ही आनन-फानन में परिजन उसे लेकर नगर के निजी अस्पताल में पहुंचे जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


       जानकारी के अनुसार गांव राडधना निवासी पिंकी पत्नी राहुल ने बुधवार दोपहर ग्रह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया और जान देने की कोशिश की। विवाहिता को बेहोशी की हालत में देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सरधना के निजी अस्पताल में पहुंचे और उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं,  उपचार के दौरान विवाहिता की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts