रेप के मामलें में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
सरधना (मेरठ) थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में दो वर्ष पूर्व युवती के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
सरधना थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने बताया की सरधना नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती के साथ दो वर्ष पूर्व थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव जसड सुल्तानपुर निवासी मुरसलीन पुत्र जमील अहमद ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी पुलिस को चकमा देकर काफी समय से फरार चल रहा था। तभी से ही पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने आरोपी को नानू गंग नहर पुल के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


No comments:
Post a Comment