नारद मुनि जयंती के मौके पर सरधना में पत्रकारों को किया गया सम्मानित
उपजा के बैनर तले हुए कार्यक्रम में सरधना इकाई ने किया पत्रकारों का सम्मान
सरधना (मेरठ) देव ऋषि नारद मुनि की जयंती के मौके पर सरधना में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपजा की जिला इकाई के सौजन्य से सरधना नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल में कार्यरत पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने की तथा मंच संचालन कुलदीप कुशवाहा ने किया। स्थानीय पत्रकारों ने मेरठ इकाई के पदाधिकारियों व अतिथियों का फुलमालों से जोरदार स्वागत किया।
पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम भी बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल हुए। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष अजय चौधरी,पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम, वरिष्ठ पत्रकार शाहिद मिर्ज़ा, वकार खान, शाहवेज खान रोहित चौधरी,व अन्य वक्ताओं ने वर्तमान समय में पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए देव ऋषि नारद मुनि की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया गया । इस दौरान सरधना तहसील में प्रेस क्लब की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। ग्रामीण परिवेश में काम कर रहे पत्रकारों के लिए टोल टैक्स में छूट व आवासीय योजना, अन्य सुविधाओं के लिए भी प्रयास करने का आव्हान किया गया। इस मौके पर पूर्व में संगठन से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में संगठन महामंत्री ललित ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहवेज खान, नितिन सिंघल, तहसील अध्यक्ष साजिद कुरैशी और महामंत्री एडवोकेट सुनील उपाध्याय,शुभम गुप्ता सचिन कुमार दानिश अंसारी ओमेंद्र दहिया रिहान खान रविंदर दहिया,ओमेंद्र दहिया, अनुज कुमार, रेहान आलम, जावेद अब्बासी,अनिल उपाध्याय, नितिन सिंघल, ललित गुप्ता, यासीन क़ुरैशी,सोहेल अंसारी, आसिफ अंसारी, शुऐब आलम उर्फ़ शानू आदि पत्रकार मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment