स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण

मेरठ-  मेरठ कॉलेज, देवनानी कॉलेज, और डीएन पॉलिटेक्निक में 3922 स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया,जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना में स्नातक व स्नातकोत्तर के फाइनल ईयर के छात्रों को वितरण किया गया देवनागरी महाविद्यालय में महाविद्यालय के अवैतनिक सचिव श्री अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में इसका वितरण किया गया टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर बहुत खुशी थी साथ ही देवनागरी महाविद्यालय के प्राचार्य डा श्री अजय कुमार, एवं उप प्राचार्य डॉ श्री बीएस यादव ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी इसी कार्य में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा एवं श्री संजीव त्यागी, चीफ प्रॉक्टर डा श्री दीपक कुमार  डा एमके यादव डॉ अनीता कौशल पुंडीर डॉक्टर दीप नारायण डॉ विश्रुत चौधरी डॉ सतीश, डा अंशु ढाका, डा साक्षी चौधरी महेंद्री,हीरा,अनमोल इत्यादि का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts