माहिगीर स्ट्राइकस ने जीता माहिगीर प्रीमियम लीग कप


मेरठ के फैज ए आम कॉलेज मैदान पर 4 मई से 17 मई तक चले माहिगीर प्रीमियम लीग टूर्नामेंट मे माहिगीर स्ट्राइकस ने बायजूस इंडिया टीम को हराकर फाइनल कप पर कब्जा किया।

कमेटी के सदस्य जमीर अहमद ने बताया के क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था जिसने फाइनल मैच माहिगीर स्ट्राइकस और बाईजूस इंडिया टीम के बीच हुआ। माहिगीर स्ट्राइकस के कप्तान वशीम राजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 212 रन बनाकर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जवाब में बायजूस इंडिया ने 20 ओवर में केवल 181 रन ही बनाए। निर्णायक कमेटी ने माहिगीर स्ट्राइकस टीम को 31 रनों से विजई घोषित किया और माहिगीर प्रीमियम लीग 2022 कप उनके नाम किया। मुख्य अतिथि पूर्व सभासद मुन्तियाज अली ने विजेता टीम को विनर क
प व सभी खिलाड़ियों को शील्ड ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन आफ द सीरीज हनीफ व  मैन ऑफ द विकेट कामिल को मिला। इस अवसर पर फैज ए  आम कॉलेज के प्रधानाचार्य तैयब अली, चौधरी हाजी सईद चौधरी हाजी शरीफ चौधरी आबिद हाफिज शाहनवाज सलमान खिलाड़ी जमीर अहमद आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts