करन एकेडेमी ने ऑल इंडिया अरूण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग किया फाइनल में प्रवेश
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना क्रिकेट टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में करण क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को खेले सेमीफाइनल में नीलकंठ को दो विकेट से हराया।पहले बल्लेबाजी करते हुए नीलकंठ एकेडमी ने 18.2 ओवर में 187 रनों का टारगेट करन एकेडमी के समक्ष रखा। नीलकंठ की ओर से सागर ने 40 राशिद ने 35 रन बनाए । करन अकादमी की ओर से मनीष ने तीन, विकास ने दो विकेट प्राप्त किए। मैदान में उतरी करन एकेडमी की टीम ने 19 ओवर में जीत के टारगेट को हासिल कर लिया। विशाल ने 58 , नकुल ने ४० अनमोल ने रन बनाए। नीलकंठ कीओर से जय यादव ने तीन, कार्तिक ,यश वसाद ने एक- एक विकेट प्राप्त किया। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि कल यानी आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।


No comments:
Post a Comment