10 जून व 17 जून को जनपद में आयोजित होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम
मेरठ। जिले में आगामी 10 व 17 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 410 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। जिसमें जनपद के जनप्रतिधि सामूहिक विवाह सम्पन्न कराएंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ0 मुश्ताक अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद मेरठ में दिनांक 27 मई को संपन्न होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिला प्रशासन की देखरेख में 10 जून एवं 17 जून को एक मेगा इवेंट वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा। उक्त योजनान्तर्गत जनपद मेरठ को रूपये 7650000 रूपये का बजट प्राप्त हुआ है तथा और बजट शीघ्र प्राप्त होने की संभावना है। जिसके सापेक्ष जनपद में 410 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये जाने है।
उन्होने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर.वधू को आषीर्वाद देने हेतु प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ गरीब व्यक्तियों की कन्याओं का पारिग्रहण संस्कार उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार ही कराया जायेगा। समस्त मेहमानों व अतिथियों के सत्कार व उपहार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
उन्होने बताया कि वर्तमान में सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आवेदन लिए जा रहे है। इच्छुक व्यक्ति अपनी पुत्री के विवाह के लिए अपने संबंधित खंड विकास अ
धिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत,नगर पालिका परिषद या जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर जनपद में दिनांक 10 जून 2022 एवं 17 जून 2022 को आयोजित मेगा इवेंट वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के हेतु इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाएं तथा समाज के लिए संभ्रांत व्यक्ति वैवाहिक जोड़ों को दान स्वरूप धनराशि एवं वैवाहिक जीवन में प्रयोग होने वाली कोई भेंट देने के इच्छुक हो तो वह संबंधित विकास खंड कार्यालय, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय मेरठ से संपर्क कर सकते है।


No comments:
Post a Comment