टैबलेट व स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे
जेपी इंस्टीट्यूट में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजनमेरठ। मवाना रोड स्थित जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंस्टीट्यूशन में गुरुवार को बीटेक, एमटेक , एमबीए, एमसीए ,बीएचएम, डीएचएम ,बीएड, बीबीए , बीसीए एवं पॉलिटेक्निक के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को प्रदेश सरकार की योजना युवा डिजिटल सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के डिजिटल तकनीकी विकास का ध्यान में रखकर शुरू की है।जिसका सीधा लाभ युवाओं को अपनी तकनीकी प्रतिभा को निखारने में मिलेगा, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने का प्रयास है। सभी युवा टैबलेट और स्मार्टफोन का सदुपयोग कर जीवन में अपनी तथा देश की उन्नति करें। हम सबको खाकर युवा शक्ति को मिलकर भारत को खुशहाल और विश्व गुरु बनाना है। संस्थान के सचिव अनुराग अग्रवाल व प्रबंध निदेशक विशाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक अभिनय अग्रवाल,डा उमेश कुमार,डा कीर्ति महाजन, अर्पित चौधरी,प्रवक्ता बीपी डिमरी,प्रतिभा सुखरूप,संदीप राणा ,शैलेन्द्र चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment