दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लगी आग

 दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

नई दिल्ली (एजेंसी)।

दिल्ली-एनसीआर में पिछले सप्ताह के दौरान तकरीबन रोजाना आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। आज बुधवार सुबह बाहरी दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। वहीं, इसकी सूचना मोबाइल फोन के जरिये दिल्ली के दमकल कर्मियों को दी गई। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
हालांकि आग बहुत बड़ी नहीं थी, इसलिए दमकल की गाड़ियों ने तत्काल उस पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।
वहीं, मंगलवार शाम को दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र के जीटीके औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार मंजिला बैंक्वेट हाल में मंगलवार शाम आग लगने से बैंक्वेट मैनेजर की मौत हो गई। मैनेजर की पहचान हर्ष चोपड़ा के रूप में हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts