सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-------
प्रा०वि० इस्लामाबाद के रसोई घर में हुई चोरी
सरधना (मेरठ) रविवार की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा प्राथमिक विद्यालय इस्लामाबाद की रसोई घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसका पता सोमवार की सुबह उस वक्त चला जब आकर स्कूल खोला गया प्रधानाचार्य ने बताया कि चोर रसोई का ताला तोड़कर रसोई का मिड-डे-मील सम्बन्धित सामान जिसमें दो बड़े गैस के सिलेन्डर, गैस भट्टी व अन्य सामान चोरी कर ले गये । जबकि इससे पूर्व में भी अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में चोरी की जा चुकी है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment