सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

हिन्दू नववर्ष पर जैन और वैश्य समाज को एकजुट करने पर बल



सरधना। हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में वैश्य एकता मंच का एक सामाजिक कार्यक्रम देवी मंदिर स्थित हॉल में किया गया। जिसका मूल उद्देश्य सरधना नगर में जैन समाज एवं वैश्य समाज की एकता को पुष्ट करना रहा। जिससे सम्पूर्ण समाज में एक नई चेतना का संचार हो एवम वैश्य समाज अपने सामाजिक कार्यों का लाभ प्रत्येक वैश्य परिवार तक पहुंचाने का काम किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरिश बंसल, मेरठ रत्न से सम्मानित राकेश जैन रहे। राकेश बंसल, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री मुज्जफर नगर से सचित अग्रवाल, दिल्ली से मरिष्ठ समाज सेवी सुशील जैन मेरठ से अंकित जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन समाज सरधना के अध्यक्ष धनपाल जैन एवं नीरज गुप्ता वैश्य रत्न सरधना ने की। कार्यक्रम के संयोजक आलोक जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिसमें संजय जैन सत्यम, सुधीर अनुपम, श्रीमति कोमल रस्तोगी, हंसमुख चतुर श्रीमति समका ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के संयोजक अनंत प्रकाश ने जैन समाज न वैश्य समाज की एम्मता पर प्रकाश डाला। मूलचन्द गुप्ता, ललित गुप्ता, डा. अतुल बंसल, अंबुज प्रकाश आदि ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts