मेला बूढा बाबू के दौरान नॉनवेज का इस्तेमाल बंद कराए जाने की मांग

सरधना (मेरठ) सनातन धर्म से जुड़े कुछ युवाओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि मेला बूढ़ा बाबू के अवसर पर रामलीला मैदान, शाहीद द्वार से अशोक की लाट तक जो दुकानें लगाई जाती हैं उनके कुछ स्वामी यहां पर नॉनवेज का इस्तेमाल करते हैं जिससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है जिसके चलते मेरा बूढ़ा बाप के दौरान नॉनवेज का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। जापान में बताया कि शहीद द्वार से अशोक की लाट तक दुकाने लगती है। इस दौरान हमारे पवित्र स्थल रामलीला मैदान में भी दुकाने व झूले लगाये जाते हैं। वहाँ पर जो दुकानदार बाहर से आते हैं। एक महीना वही रहना सहना करते है। जिस दौरान संप्रदाय विशेष होने की वजह से मीट का सेवन एंवम कटान करते हैं। जिससे हमारे पवित्र स्थल का अपमान एंवम सनातन धर्म को ठेस पहुंचती है। मेले के दौरान सनातनियों द्वारा विरोध किये जाने पर दुष्परिणाम सामने आ सकते है। जो कि नहीं होने चाहिए। इस कुकृत्य जो कि सनातन धर्म के खिलाफ है। तत्काल प्रभाव से रूकवाने की कृपा करें। ज्ञापन देने वाले में सन्दीप हिन्दुराज, सोनू त्यागी, नितिन रुहेला, अंकुर गुप्ता गौरव कौशिक आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts