सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------

घर से मंदिर के लिए निकला वृद्ध हुआ लापता


सरधना (मेरठ) शीतला माता के मंदिर में मन्नत मांगने व प्रसाद चढ़ाने गया वृद्ध वापस नहीं लौटा। जिसके बाद से उसके परिजन तलाश कर रहे हैं । संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद पता नहीं चलने पर गायक वृद्ध के पुत्र ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी और गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है ।


गांव भाँमौरी निवासी प्रमोद पुत्र ओमपाल ने बताया कि उसके पिता की उम्र लगभग 60 वर्ष है 27 मार्च को उसके पिता गुरुग्राम स्थित प्राचीन श्री माता शीतला के मंदिर में मन्नत मांगने व प्रसाद चढ़ाने के लिए गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे तभी से सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका । जिसके बाद थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी और तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है । प्रमोद ने बताया कि उसके पिता का रंग गेहुआ लंबाई 5 फिट 7 इंच पैंट शर्ट पहने हुए हैं । यदि कहीं किसी को इस संबंध में जानकारी मिले तो वे थाना सरधना में इसकी सूचना दे दें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts