सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में करायी गयी हवन पूजा 


सरधना (मेरठ) नगर में कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में नये सत्र की अच्छी शुरुआत व कक्षा 10वी एवं 12वी के छात्र छात्राओं के बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु हवन कराया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित कक्षा 12वी के छात्र शामिल रहे। सभी ने हवन मे आहुति देते समय अपने व विद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर तथा अपने पूर्वजों को याद कर उनसे आशिर्वाद की प्रार्थना की। विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह व प्रबंधक शल्विक जैन तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने  हवन में आहूति देकर नये सत्र वर्ष के उज्जवस प्रारंभ - तथा छात्र छात्राओं की  सी०बी०एस०ई० बोर्ड परिक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की । ठाकुर प्रीतीश सिंह, शाल्विक जैन व प्रधानाचार्य अलका शर्मा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts