चार धाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग वेबसाइट शुरू
मेरठ। चारधाम यात्रा में से एक केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके लिए नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तैयारियां पूरी कर ली है। नागरिक उडडयन विकास प्राधिकरण ने हेलीकाप्टर सेवा की आनलाइन टिकटों की बुकिंग की जिम्मेदारी जीएमवीएन को दी है।
चार धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार राहत की बात है। बता दें कि मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण चार धाम की यात्रा पर प्रतिवर्ष जाते हैं। गर्मी के मौसम में होने वाली इस यात्रा को लोग हिल स्टेशन पर घूमने के तौर पर भी लेते हैं। इससे चारों धाम की यात्रा के साथ ही मैदानी इलाकों की उमस भरी गर्मी से भी कुछ दिन के लिए निजात मिल जाती है।
जो लोग चार धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं और वे चलने में सक्षम नहीं है। उनके लिए राहत की बात है कि इस बार चारधाम यात्रा पर केदारनाथ धाम के लिए शुरू हुई हेलीकाप्टर सेवा चालू कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
बता दें कि इस बार तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेलीकाप्टर सेवा की टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो गई है। दुनिया और देश के अन्य प्रांतों से चार धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जीएनवीएन वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है। केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुगण जीएनवीएन की वेबसाइट से हेलीकाप्टर सेवा के टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।
कोरोना के चलते दो साल बंद थी चार धाम यात्रा :
बता दें कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते चार धाम यात्रा पिछले दो साल से बंद थी। यात्रा पर प्रतिबंध के साथ ही बाहरी राज्य से जाने वालों के लिए 15 दिन क्वारंटाइन और कोरोना की निगेटिक रिपोर्ट जरूरी थी। वहीं हेलीकाप्टर सेवा भी निरस्त थी। लेकिन अब कोई भी चार धाम यात्रा पर जा सकता है।
No comments:
Post a Comment