शामली में संजीव जीवा गैंग का पिंटू माजरा गिरफ्तार, विक्की त्यागी हत्याकांड में भी था शामिल
AK-47 और 1300 कारतूस बरामद
शामली - स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्वचालित विदेशी AK-47 राइफल 13 सौ कारतूस अलग-अलग बोर की चार मैगजीन एक कार बरामद की है।
बदमाश संजीव जीवा गैंग का सदस्य है तथा कई अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। इसका एक साथी कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के डीन राजवीर सिंह की हत्या के प्रयास में शामिल रहा है, जो इस समय मेरठ जेल में बंद है। पुलिस आरोपी के जेल में बंद साथियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर इस संबंध में और खुलासा करेगी।
एसपी सुकीर्ति माधव ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भौंरा कला थाना के ग्राम हड़ौली माजरा निवासी अनिल उर्फ पिंटू माजरा पुत्र भोपाल, एके 47 राइफल, कारतूस, मैगजीन व अन्य हथियारों को छुपाने के लिए कार द्वारा कहीं जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर तभी इसे पकड़ने के लिए शामली पुलिस की टीम का गठन कर जाल बिछाया गया तथा इस बदमाश को दबोच लिया।
पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू ने बताया कि उसका एक साथी सिसौली निवासी अनिल बंजी, जो कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के डीन राजवीर सिंह की हत्या के प्रयास में मेरठ जेल में बंद है, उसी के साथ मिलकर संजीव जीवा गैंग के सदस्यों से एके-47 राइफल और कारतूस खरीदे थे। बदमाश अनिल उर्फ पिंटू ने बताया कि डीन राजवीर सिंह को मारने के लिए पहले एके-47 राइफल का ही प्रयोग किया जाना था, लेकिन बाद में उसके साथी अनिल बंजी ने अपना इरादा बदल दिया। इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अनिल उर्फ पिंटू के साथ ही अनिल बंजी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात भी कह रही है। इतने बड़े हथियारों का जखीरा मिलने से जहां पुलिस विभाग सकते में है।
No comments:
Post a Comment