विक्रम वेधा से ऋतिक का रफटफ लुक
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा से अपना अपना रफटफ लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।
फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन वेधा के रूप में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर वेधा लुक की तस्वीरें साझा की हैं।
इन तस्वीरों में ऋतिक बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों के साथ रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं। फोटोज में ऋतिक ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ डार्क सनग्लासेज लगाए हुए पोज देते हुए दिख रहे हैं। वेधा लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, आंतरिक वेधा को प्रसारित कर रहा हूं।
No comments:
Post a Comment