सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

विधान सभा चुनाव के बाद सुरक्षा का अहसास करने के लिए फलैग मार्च किया 


सरना में विधानसभा चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न होने व प्रत्याशियों की हार जीत के फैसले के बाद सरधना में पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए फलैग मार्च किया।  पुलिस-पैरामिलिट्री ने सरधना कोतवाली से फलैग मार्च शुरू किया जो नगर के मुख्य मार्गो बाजारों व मोहल्लों से होते हुए गुज़रा। पुलिस ने लोगों को भयमुक्त रहने का सन्देश दिया। सरधना बस स्टेंड पुलिस चौकी प्रभारी रतिभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस, पैरामिलिट्री व पीएसी के जवानों ने काफिले के साथ सरधना नगर में फ्लैगमार्च किया। जो नगर के गंज बाजार लश्कर गंज कालंद चुंगी कबाड़ी बाजार रामलीला रोड देवी मंदिर तहसील रोड आदि से होकर गुज़रा। इस दौरान पुलिस लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिलाते हुए भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण तरीके से रहने की अपील की। पुलिस ने गड़बड़ी करने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सभी सूचनाएं गुप्त रखी जायेंगी। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा । माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं होगी असमजिव तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा नगर में भरी पुलिस फ़ोर्स को देख कुछ देर के लिए लोगों में खौफ भी देखा गया लोग भारी तादाद में पुलिस को देख एक दुसरे से चर्चा करते दिखाई दिए,सही जानकारी मिलने पर लोगों ने राहत महसूस की।   


No comments:

Post a Comment

Popular Posts