संगीत सोम के हारने पर दलित समाज के घरों के दरवाजों पर मारे डंडे, गाड़ी के शीशे तोड़े
सरधना (मेरठ) सरधना थाना क्षेत्र के गांव सलावा में देर रात करीब 2 बजे भाजपा के हारे विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने एक मोहल्ले में जाकर लोगों के घरों के दरवाजों में डंडे मारे व घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर शीशे भी तोडे।
थाना सरधना क्षेत्र में चौबीसी का सलावा गांव राजपूत बाहुल्य है । मतदान वाले दिन ग्राम सलावा में ठाकुर जाति के कुछ लोगों द्वारा हरिजनों को रोककर उनके साथ मारपीट एवं बीजेपी को वोट डालने को दबाव बना गया था इस संबंध में ठाकुर समाज के लोगों पर थाना सरधना में मुकदमा लिखा गया था।
इसी को लेकर ठाकुर समाज के लोग गुस्से में थे और पूर्व विधायक संगीत सोम के चुनाव हारने पर ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने रात में गांव के एक मोहल्ले में जाकर लोगों के दरवाजों में डंडे मारे और गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। सरधना इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह वर्मा का कहना है कि गांव सलावा में गाड़ी के शीशा टूटने की सूचना आई है। जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts