सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

एस जी वर्ल्ड स्कूल में लगा दांतो का कैंप

सरधना (मेरठ)। शुक्रवार को बिनोली मार्ग स्थित  एस जी वर्ल्ड स्कूल में डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप में मेरठ डेंटल हॉस्पिटल से आई  डॉक्टर संचित प्रधान तथा टीम ने  स्कूल के सभी  छात्र एवं छात्राओं के दांतो का परीक्षण किया तथा समस्त बच्चों को उनकी दांतो की सुरक्षा कैसे हो इस पर भी उनको जागरूक करते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी । 

 सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक अपने दांतो की जांच कराई तथा सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सुना। डॉक्टर्स ने बच्चों को पोष्टिक एवं शुद्ध आहार लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि बच्चों के दांत जल्दी खराब होने की वजह बच्चों का आहार पोष्टिक न होना है यदि बच्चे खान - पान के प्रति सतर्क रहें तो वह हमेशा स्वस्थ रहेंगे और दांतो से संबंधित सभी बीमारियों से बचे रहेंगे।स्कूल प्रधानाचार्या रुचि गुप्ता ने भी बच्चों को दातों की उपयोगिता बताते हुए उनके महत्व को समझाया और शुद्ध एवं पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया, साथ ही साथ डॉक्टर्स की का हृदय से धन्यवाद किया। बच्चों को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए डॉक्टर का आभार व्यक्त किया। कैंप में आई हुई डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ मनीष मुच्छल, डॉ राशि अग्रवाल, डॉ आकांक्षा ,डॉ शाजिया फातिमा,डॉक्टर तनवी आदि का स्कूल प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया गया इस अवसर परनीरजत्यागी ,पुनीत ,अरशद,  शुभम ,रिंकी ,सलोनी ,ज्योति ,अनु, सुषमा , भावना ,पूजा ,रूबी, मिसबाह, गुलराना ,इकरा आदि ने पूरा -पूरा सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts