ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित हुई डॉ नीरा तोमर

सरधना (मेरठ)। एग्रीकल्चरल टेक्नालॉजी डेवलपमेंट सोसायटी गाज़ियाबाद  द्वारा जयपुर में आयोजित पांचवे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में श्री मल्हू  सिंह आर्य इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नीरा तोमर प्रधानाचार्या  को ग्रामीण बालिकाओं की शिक्षा स्वास्थ्य व सामाजिक जागरूकता पर उल्लेखनीय कार्य करने पर ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।इसी के साथ डॉ अंनत कुमार असिस्टेंट प्रोफ़ेसर को साइंटिसट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया 


यह समारोह कांफ्रेंस हॉल , जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान में  4 मार्च  से 6 मार्च तक आयोजित किया गया था।ग्लोबल अवार्ड मिलने पर जहां सुनीता रानी डॉ निशा सुधा अस्थाना निधि सक्सेना कल्पना वर्मा अंजलि मोहन हिमांशु शंकर दानिश शालू नीरज नेहा आदि ने बधाई दी। वही कॉलेज के समस्त छात्राओं ने इस अवसर पर खुशी का इजहार करते हुए अपनी प्रिंसिपल को शुभकामनाएं दी


No comments:

Post a Comment

Popular Posts